सावन के दूसरे सोमवार दिखा कावड़ियों में उत्साह, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों से ट्रेनों से तुर्रीधाम में जलाभिषेक करने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त
शक्ति– शक्ति शहर से लगे प्रसिद्ध शिव की नगरी तुर्रीधाम में श्रावण मास के द्वितीय सावन सोमवार को शिवभक्त कावड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस अवसर पर सोमवार की सुबह हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड़ियों सहित आसपास के क्षेत्र के शिव भक्तों ने जहां तुर्रीधाम में जलाभिषेक किया तो वही तुर्रीधाम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा रविवार की रात्रि ही शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन में उड़ीसा सहित देश के विभिन्न राज्यों से यात्री ट्रेनों के माध्यम से शिवभक्त कावड़िए महिलाये, पुरुष एवं बच्चे पहुंचे जिनका शक्ति शहर में आगमन होते ही रेलवे स्टेशन से लेकर बुधवारी बाजार तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत करते हुए उन्हें जलपान तथा भोजन कराया गया तथा स्टेशन से प्रारंभ होते ही रेलवे स्टेशन के सामने विनय साहू घर के सामने, अशोक टॉकीज के सामने, हाईस्कूल के सामने,गर्ग न्यूज एजेंसी के नजदीक, शुभम भवन में,पुरेनहा पारा तालाब के पास, नवधा चौक, सोसायटी चौक सहित यात्रा मार्ग में भी विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों का स्वागत स्वल्पाहार के साथ किया गया, तथा रविवार की रात्रि शिव भक्त कावड़ियों में मौसम को देखते हुए काफी उत्साह देखा गया तथा रविवार की रात्रि हुई भारी बारिश से भी लोगों में उत्साह दुगुना हो गया तथा सोमवार की सुबह कावड़ियों के तुर्रीधाम से वापस आने पर शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन के सामने उत्तम अग्रवाल घर के पास मारवाड़ी युवा मंच शाखा सक्ती द्वारा नगरपालिका श्यामसुंदर अग्रवाल एवं श्री अनुराग के संचालक कमलेश निंगनिया कम्मू भैय्या के विशेष सहयोग से कांवरियों को गरम नाश्ता एवं चाय पिलाई गई तथा इस दौरान तुर्रीधाम से शक्ति तक वापस गाड़ियों में लाने के लिए भी सेवाभावी लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार से व्यवस्थाएं की गई, तथा तुर्रीधाम में सावन का दूसरा सोमवार काफी उत्साह भरा रहा एवं विभिन्न स्थानों में भी शिव मंदिरों में सावन सोमवार के दिन लोगों ने बेलपत्र तथा विभिन्न माध्यमों से विधिवत शिवजी की पूजा अर्चना के साथ ही शहर से लगे खरसिया मार्ग में प्रसिद्ध बरगढ़ धाम में भी लोगों ने जलाभिषेक किया तथा लोग पैदल ही कंधों पर कावड़ उठाये बरगढ़ धाम पहुंचे जहां लोगों ने पूजा अर्चना की, उल्लेखित हो की सकती शहर सहित पूरे आसपास के क्षेत्र में सावन के माह में शिवभक्त कावड़ियों में काफी उत्साह देखा जाता है तथा शक्ति अंचल से भी हजारों की संख्या में शिवभक्त झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाते हैं, तथा 2 अगस्त को पुनः शक्ति शहर के काफी संख्या में नवयुवक मुकेश अग्रवाल डीएम सहित साथीगण दक्षिण बिहार पटना एक्सप्रेस से बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना होंगे, एवं इस वर्ष बारिश के अभाव के चलते शिव भक्तों में उत्साह की कमी जरूर देखी जा रही थी लेकिन रविवार की शाम से बदले मौसम ने तथा इंद्रदेव की मेहरबानी ने शिवभक्त कांवड़ियों को पुनः उत्साहित कर दिया है