उन्नाव मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चले — कांग्रेस
नई दिल्ली– कांग्रेस ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश में ‘जंगल राज’ होने का दावा किया और कहा कि उच्चतम न्यायालय की देखरेख में मामले की जांच एवं अदालती प्रक्रिया चलनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना का हवाला देते हुए भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दुर्घटना चौंकाने वाली है। उन्होंने सवाल किया कि आरोपी विधायक अभी भी भाजपा में क्यों हैं? और पीड़िता की सुरक्षा में ढिलायी क्यों बरती गयी? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह ‘‘महज दुर्घटना थी या फिर हत्या का षड्यंत्र?’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘हादसे वाले ट्रक के नंबर प्लेट को जिस तरह काला किया गया उससे साफ होता है कि अभियुक्तों को संरक्षण देने की साजिश है। अमेठी में भी फौज के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को घर से निकालकर मारा गया। ये घटनाएं दिखाती हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि उच्चतम न्यायालय उन्नाव मामले की जांच और अदालत की पक्रिया को अपने संज्ञान में ले और दखल दे। सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में इस मामले की जांच और अदालती प्रक्रिया चलनी चाहिए।’’ गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले के मुख्य आरोपी हैं।