अपात्र को pm आवास योजना का लाभ व पात्र हितग्राही pm आवास योजना से है वंचित

0

 

ODF होने के दो वर्ष बाद भी शौचालय निर्माण की राशि आज तक नही मिला

आज युवा एकता कल्याण संघ के सक्रिय साथी प्रियंकर सेन की उपस्थिति में युवा एकता संघ संचालक उमेश लहरे के नेतृत्व में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

धरसींवा क्षेत्र के अंतर्गत- धरसींवा ब्लाक और तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में जैसे बंगोली, खौना, मुरा, घिवरा, छछानपहरी, मोतिमपुरकला, मोहन्दी, सेरीखेड़ी, पिरदा, सारागांव, धरसींवा, बेलटुकरी आदि प्रायः सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कर ODF घोषित कर दिया है किंतु देखने आ रहा है कि कही प्रथम किश्त तो कही एक भी किश्त हितग्राहियों को नही मिल पाया है जिसकी जांच की जानी चाहिए की उक्त राशि कहा रुकी है जिसे हितग्राहियों को तुरंत प्रदान किया जाना चाहिए।

युवा एकता सचिव हुलास साहू ने कहा अभी वर्तमान में अखबार की शुर्खिया बना था कि शौचालय निर्माण के लिए भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण के तहत घर-घर शौचालय निर्माण की आड़ में तिल्दा ब्लाक में 2 करोड़ 62 लाख का भ्रष्टाचार किया गया है विभागीय अमले को इस बड़ी गड़बड़ी की पूरी जानकारी है इसके बावजूद किसी पर कोई कार्यवाही नही हुई है तिल्दा ब्लाक में इतना बड़ा घोटाला हुई, करीब एक माह पहले युवा एकता कल्याण संघ टीम ने धरसींवा ब्लाक और तिल्दा ब्लाक में शिकायत कर चुके है पर कोई कार्यवाही नही होना, इससे साफ समझ आता है कि धरसींवा ब्लाक में भी शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है साहू ने कहा कि 15 दिनों में शौचालय निर्माण की राशि नही मिलने और उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन खुद होगी।

युवा एकता संघ मार्गदर्शक धर्मेंद्र बैरागी ने कहा कि धरसींवा ब्लाक व तिल्दा ब्लाक कई ग्राम पंचायतों जैसे सेरीखेड़ी, देवरी, बंगोली, पिरदा, तुलसी अन्य प्रायः सभी पंचायतों में अपात्र लोगो को इस प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और पात्र लोग आज भी इस प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्तर में सरपंचों की मनचाही योजना बनकर रह गया है, एक परिवार जो सरपंचों की जी हुजरी करता है तो उस परिवार के मुखिया से लेकर बेटा ( चाहे जितना भी शादीशुदा है ) सबके नाम से इस आवास योजना मिल सकता है चाहे कच्चा मकान हो या पक्का कोई फर्क नही पड़ता पर यही कोई सरपंच की जी हुजरी न करने वाले हो तो चाहे कुछ भी हो कच्चे मकान की सूची में नाम हो या प्राथमिकता वाली सूची में नाम हो किसी के पास आवेदन कर लो पर हितग्राही थक कर सरपंचो के सामने हाथ न जोड़े पसीजने का नाम नही लेते इसलिए बैरागी जी ने पहले ही कह दिया कि सरपंचों की मनचाही योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना।

हुलास साहू ने कहा कि अभी वर्तमान की घटना है दुःखद है कहकर यह मामला भी साइड ठंडे बस्ते में चला जायेगा, धरसींवा के पास ग्राम देवरी में गरीबी से संघर्ष करते करते अंततः यह होनहार छात्र गणेश राम देवांगन थक गया और उसने अपने घर मे ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, यह छात्र मां के साथ गरीबी में जर्जर झोपड़ी मकान में रह रहा था इस परिवार को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलना ही आत्महत्या करने का सबसे बड़ी कारण मानता हूं कई सरकारी योजनाए गरीबो के कल्याणकारी हैं तो वह तमाम सरकारी योजनाएं आखिर कहाँ गईं, जिनका दंभ शासन प्रशासन व सरकार भरती है

इस तरह की दुःखद घटना आगे न हो कोई आम आदमी गरीबी से तंग आकर व सरकारी योजना से वंचित होकर कोई भी परिवार के बेटा आत्महत्या न करे, इसलिए शासन प्रशासन से मांग करते है कि धरसींवा क्षेत्र के दोनों ब्लाक तिल्दा और धरसींवा के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की बैठक करवाई जाए और अति गरीब परिवार pm आवास के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर आवास योजना का लाभ दिलाई जाए,

आज ज्ञापन सौंपने के लिए इनका सहयोग रहा- अनिल लहरे, मोहित मनहरे, संदीप चेलक, नरोत्तम शर्मा, कृष्ण कुमार सेन, गजेंद्र वर्मा, गुलाब कंडरा, रामावतार सेन, निर्मल बांधे, राकेश वर्मा, दाऊ लाल वर्मा, लाला यादव, गुणवती बघेल, रूखमणी सेन, दिलीप वर्मा, और बहुत से युवा साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *