चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी विद्यापीठ का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया लोकार्पण
लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के मंत्री एवं विधायक गण एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
शक्ति — जांजगीर-चाम्पा जिले के चंद्रपुर स्थित जगत जननी माँ चंद्रहासिनी जी के नाम पर नव निर्मित स्कूल “चंद्रहासिनी विद्यापीठ” द्वारा संचालित श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर द्वारा चंद्रहासिनी विद्यापीठ का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ, श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं मां चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर द्वारा जन सरोकार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को देखते हुए इस अंचल के बच्चों को कम फीस पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बहुद्देशीय शिक्षा के उद्देश्य से इस नवनिर्मित स्कूल समाज मे शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार व सरल सुलभ शिक्षा के उद्देश्य से आमजन को छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मंदिर न्यास व समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा अतिथियों के पुष्पाहार व शाल , श्री फल से सम्मान के बाद माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर भवन गुणवत्ता व बहुद्देशीय शिक्षा के उद्देश्य से आमजन को लोकार्पित किया गया,कार्यक्रम को आरम्भ करते मंदिर न्यास के प्रबंधक गोविंद अग्रवाल ने स्कूल न्यास के निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और आमजन संग मंचस्थ सभी महानुभावो को आश्वस्त किया कि न्यास स्कूल को आमजन के हित को देखते हुए संचालित करेगी न कि व्यावसायिकता,न्यास सदैव हर वर्ग का ध्यान रख शिक्षा सुविधा के प्रचार प्रसार को सकल्पित रहेगी। उन्होंने लोकार्पण अवसर पर पधारे सभी अतिथियों व आमजन, अधिकारियों कर्मचारियों व न्यास परिवार का आभार कहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा बताया कि चंद्रहासिनी विद्यापीठ बहुत वृहत सोच है जो इस अंचल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। माँ चंद्रहासिनी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा । मैं स्वयं भी मां चंद्रहासिनी के दर्शन करने कम से कम साल में दो बार आ ही जाता हूं। यह आस्था का केंद्र है यहां जो आशीर्वाद मिलता है वही हमेसा इस विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलता रहे ।विद्यापीठ में पढ़ाने वाले शिक्षक और बच्चों के प्रति जो पुरातन भाव हैं गुरुजनों का वह कायम रहे। जिस प्रकार से गमला में अच्छा खाद डालने से अच्छा फुल-फल खिलता है उसी प्रकार इस विद्यापीठ में संस्कृति व आधुनिकता की शिक्षा मिले। गुरुजनों के प्रति जो आदर है आज भी उसका स्थान ऊपर है । आज गुरु नहीं होते तो हमें मार्गदर्शन और रास्ता बताने वाला कोई नहीं होते यही भाव यहां से विद्यापीठ में बच्चों में संचारित हो। गुरु और शिक्षक के संबंध बहुत ही अच्छा हो। उन्होंने अपने छात्र जीवन के विचार व अपने साथ घटी घटनाओ का वर्णन करते हुए गुरु शिष्य परम्परा पर भी कहा। उन्होंने सदैव कहा कि वे अपनी सक्षमता अनुसार सदैव न्यास के कार्यो में सहभागी रहेंगे व आवश्यक अनुसार पहल करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्कूल निर्माण की प्रशंसा करते हुए न्यास के कार्यो को सराहा व भूरी- भूरी प्रशंसा की, न्यास के आमजन की भावना अनुरूप किये जा रहे कार्यो के लिये उन्हें आभार कहा। उन्होंने कहा इतना बड़ा मंदिर और ट्रस्ट ने आज इस अंचल के लोगों को शिक्षा के ज्ञान के लिए इतनी बड़ी विद्यापीठ स्थापित कर बच्चों को शिक्षा देने के लिए आगे बढ़े जो बहुत बड़ा काम है।मां चंद्रहासिनी का दर्शन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से भी यहां अन्य राज्यों से भी दर्शन करने आते है,पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन नोबेल वर्मा ने मां चंद्रहासिनी विद्यापीठ के उद्घाटन के अवसर पर बताया कि मंदिर न्यास बनने से पहले एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था, मंदिर न्यास के निर्माण के बाद माँ चंद्रहासिनी के आशीष से यह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा बहुत सुंदर स्कूल निर्माण के बाद अब न्यास को जन आवश्यकताओ को समझते हुए हॉस्पिटल निर्माण का भी प्रयास किया जाना चाहिये।
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यास का विचार अति उत्तम है, मुझे जानकर खुशी हो रही कि क्षेत्र के भी गरीब आदमी को इसी स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा, आज गरीब तबके के लोग पढ़ाई नहीं कर पाने से इस क्षेत्र में लोगों की पढ़ाई ठप होती दिखाई दे रही थी जो आज चंद्रहासिनी विद्या पीठ स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र के हर गरीब तबके के साथ इस अंचल को बहुत अच्छा लाभ मिलेगा।यहां पढ़ कर लोग अपनी उद्देश्य को पूरा करेंगे
चांपा विधायक नारायण चंदेल ने बताया कि चंद्रहासिनी विद्यापीठ का जो उद्देश्य शिक्षा के प्रसार व गुणवत्ता के प्रति है व्व सराहनीय है। यह निश्चित ही इस अंचल में शिक्षा की अलख जगाएगा। हमे हर बात को समझना है और जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है कि हमको जाना कहां है एक मिशन तय कर मेहनत से आगे बढ़ना है । चलो जलाएं दिया वहां जहां अभी भी अंधेरा है
रामप्रताप सिंह पूर्व राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि आज चन्द्रहासिनी विद्यापीठ का लोकार्पण किया जा रहा है आज इस अवसर पर मुझे बहुत खुशी है कि इस में शामिल हुआ और उद्घाटन के समय भी मैं मुख्य अतिथि के नाते सम्मिलित हुआ था आज मां चंद्रहासिनी ट्रस्ट निर्माण करने वाले इस ट्रस्ट के सामने 1 वर्ष के अंदर इस विद्यालय के निर्माण किया गया और यही सवाल हमेशा होता था कि 1 साल में पूरा होगा कि नहीं तो ट्रस्ट के प्रबंधक गोविंद ने बताया कि पूरा होगा। और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा न्यास और न्यासियों संग उनकी संगठित टीम के नेतृत्व में यह स्कूल विकास यात्रा की ओर आगे बढ़ा जॉर्ज आपके हमारे सामने खड़ा गौरवान्वित कर रहा। इस क्षेत्र में एक विद्यालय की आवश्यकता थी। और न्यास ने इस विद्यालय को निर्माण कर इसे पूरा कर दिया। इस विद्यालय में एक रचनात्मक सोच शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की आवश्यकता की समुचित व्यवस्था है । ट्रस्ट के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जो इस ट्रस्ट और इस विद्यालय को निर्माण करने में सहयोग किया
चंद्रहासिनी विद्यापीठ के प्राचार्य एन एस पुनिया ने स्कूल की विशेषता पर कहा व आश्वस्त किया कि न्यास के उद्देश्यों को पूरा करने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को देने वे और उनकी शैक्षणिक टीम प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी का आभार कहा और आमजन को लोकार्पित स्कूल की जिम्मेदारी लेते उसके स्थापना उद्देश्यों के लिये आश्वस्त किया, लोकार्पण समारोह में नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शैक्षणिक जिला शक्ति के जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजुर, जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश कुमार अग्रवाल,समाजसेवी रामावतार अग्रवाल रामु भैया, सहित काफी संख्या में जांजगीर-चांपा जिले के जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण भी मौजूद रहे,
साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के प्रबंधक न्यासी श्री गोविंद अग्रवाल, सचिव शरद अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अजीत पाण्डेय, न्यासी पूनमचंद अग्रवाल , न्यासी डॉ राजू अग्रवाल , न्यासी नीलांबर देवांगन, न्यासी श्यामसुंदर देवांगन, न्यासी रणजीत दस वैष्णव , न्यासी नवनीत जगतरामका जी व क्षेत्र समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे