परिवर्तन …. एक कदम उन्नति की ओर
रायपुर — एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के सहयोग से टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई के बैनर तले राष्ट्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थी कौशल विकास कार्यक्रम राज्य के रायपुर, बिलासपुर ,कोरबा, भिलाई- दुर्ग जिलों में कुल 15 शैक्षणिक संस्थाओं में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत अकादमिक वर्ष 2018-19 में आधार एवं विशिष्ट प्रक्षेत्र स्तर -1 पाठ्यक्रमों के माध्यम से कुल 1731 विद्यार्थियों का कौशल विकास कर उपर्युक्त जिलों के दिनांक तक कुल 193 विद्यार्थियों का सफल स्थानापन्न चुका है । और स्थानापन्न की प्रक्रिया जारी है ।
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्था मुंबई एवं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में में चल रहे राष्ट्रीय विश्वविद्यालय विद्यार्थी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आधार एवं विशिष्ट प्रक्षेत्र स्तर -1 पाठ्यक्रमों की कक्षाएं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग एवं संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए अगस्त 2018 से आयोजित किया गया एवं कक्षाएं माह मई 2019 के प्रथम सप्ताह में सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस कार्यक्रम से आधार पाठ्यक्रम में 322 एवं विशिष्ट प्रक्षेत्र स्तर 1 में में 58, कुल 380 विद्यार्थियों ने कक्षा में सफलतापूर्वक संपन्न की सफलतापूर्वक संपन्न संपन्न की एवं कुल 47 विद्यार्थियों का स्थानापन्न करने में सफल सफल रहे ।
इस संस्थान के द्वारा आधार पाठ्यक्रम में निम्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया —-
1अंग्रेजी संचार ,2अंकित साक्षरता, 3 वित्तीय साक्षरता, 4 कानूनी साक्षरता 5 समुदाय के साथ कार्य 6 युवा नेतृत्व एवं लोक कौशल ।