सत्तर साल के जंजीरों से जम्मू कश्मीर को मुक्ति – भाजपा
रायपुर — जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति एवं जम्मू कश्मीर पूनर्गठन विधेयक संसद के दोनों सदनों के द्वारा भारी बहुमत से पारित होने पर जम्मू कश्मीर के साथ सम्पूर्ण देशवासियों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बधाई दी है। श्री उसेंडी ने कहा कि सत्तर वर्षों के बाद जम्मू कश्मीर पूरी तरह आजाद भारत से न केवल जुड़ गया है, बल्कि उस जंजीरों से मुक्त हुआ है जिसके बोझ तले जम्मू कश्मीर की जनता दबी हुई थी। उन्होंने कहा कि सारा देश धारा 370 के दंश को 70 वर्षों तक झेलता रहा जिसे आज भाजपा सरकार ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित भाई शाह जी बधाई के पात्र हैं। आज इस नेतृत्व ने यह दिखा दिया कि देशहित में निर्णय इच्छाशक्ति के साथ कैसे लिए जा सकते हैं। इस देश को अखंड रखा जा सकता है। कैसे इस देश के नागरिकों को उनके अधिकार प्रदत्त किये जा सकते हैं।
श्री उसेंडी ने कहा कि हिन्दुस्तान के इतिहास हमेशा श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी के नेतृत्व को न केवल याद रखेगा बल्कि आने वाली पीढ़ी इस नेतृत्व का बार बार सराहना करते नहीं थकेगी। भाजपा ने जिस राष्ट्रवाद की भावना के साथ लोकसभा के चुनावों में प्रचंड बहुमत लेकर सरकार बनाई आज हमारे नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अपने देशवासियों के भावनाओं का सम्मान किया है। श्री उसेंडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जीऔर उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई दी।