ग्रामीणों की जमीन पर गोठान बनाने के विरोध में सर्व यादव समाज ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
अम्बिकापुर — जिले के अंबिकापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोलडीहा के शासकीय राजस्व भूमि पर लगभग 40 वर्षों से निवासरत ग्रामीणों को बेदखल किया जा रहा है। इस भूमि पर गरीबों को पट्टा ना देते हुए अफसरों की मनमानी से बारिश में सैकड़ों परिवारों को बेघर किया जा रहा हैं। शासकीय भूमि से ग्रामीणों को हटाकर नरवा, गुरुवा, घुरुवा अउ बाड़ी के लिए आवंटित कर दिया गया है। आज सर्व यादव समाज अंबिकापुर ब्लॉक की उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ जनजागृति सेवा समिति की प्रदेशाध्यक्ष प्रभा आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में जमीन खाली कराने के विरोध में आपत्ति एवं रोक लगाने के लिए आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष ग्रामवासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनदर्शन को प्रेषित करते हुए आयुक्त सरगुजा संभाग को ज्ञापन के माध्यम से समाज एवं ग्राम के लोगों ने अवगत कराया कि सर्व यादव समाज ब्लॉक अंबिकापुर के अंतर्गत ग्राम कोलडीहा में दिनांक 04.08.2019 को सर्व यादव समाज की बैठक में ग्राम में निवासरत लोगों द्वारा अवगत कराया कि अंबिकापुर राजस्व कार्यालय द्वारा नरवा गुरुवा घुरुवा योजना के तहत ग्राम में शासकीय भूमि नजूल भूमि में लगभग 40 वर्षों से 50 परिवार निवास करते हुए 5 एकड़ भूमि में कृषि कार्य करते आ रहे हैं जिसमें अपना जीवन यापन करते हैं। उक्त शासकीय नजूल भूमि का अंबिकापुर तहसील कार्यालय में भूमि कब्जा परिवार दिनांक 28.04.2017 को 3000.00 रूपये जमा किया गया है रसीद की छाया प्रति प्रस्तुत की गई। उक्त भुमि को तत्काल खाली करने हेतु अंबिकापुर के तहसीलदार एवं गांव के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा निवासरत लोगों को बार बार खाली करने हेतु दबाव एवं पत्र व चेतावनी दिया जा रहा है। पत्र अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गई जिससे निवासरत लोगों में एक भय का वातावरण बना हुआ है जिससे ग्रामीणों में तनाव ग्रसित है। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि इस आदेश पर रोक नही लगाई जाती है तो सभी आंदोलन करेगे। नरवा, गुरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गांव में काफी संख्या में रिक्त अन्य शासकीय भूमि को चिन्हित करते हुए योजना हेतु शासकीय भूमि आवंटन किया जावे। ज्ञापन मे अवगत कराया गया की शासकीय भूमि पर पर कई वर्षों से काबिज होने के बावजूद भी शासन द्वारा भूमि पट्टा योजना के तहत भूमि का पट्टा ना देते हुए जबरन भूमि को तहसीलदार अंबिकापुर द्वारा खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त आदेश के संबंध में सर्व यादव समाज एवं ग्राम के द्वारा रोष प्रकट करते हुए अनुरोध किया गया है कि उक्त भूमि को यथावत रखते हुए भूमि पट्टा योजना के तहत पट्टा देने की कार्यवाही की जावे। नरवा,घुरवा, बाड़ी, योजना के के लिए ग्राम में अन्य कोई भी शासकीय भूमि चिन्हाआंकित कर आवंटन कराने की मांग रखी गई। ज्ञापन मे कहा गया है की यदि शासन द्वारा उक्त भूमि पर नरवा,गुरवा, घुरवा, बाड़ी योजना संचालन आदेश पर 7 दिवस के अंदर रोक नहीं लगाई जाती है तो ग्राम में निवासरत लोगों द्वारा आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे इस दौरान अप्रिय घटना घटित होने पर इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ जन जागृति सेवा समिति की प्रदेशाध्यक्ष प्रभा आनंद सिंह यादव, जनजागृति के संरक्षक मो खालीद खान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, कोलडीहा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष परमेश्वर यादव,उपाध्यक्ष कन्नीलाल यादव सचिव रमेश यादव, कोषाध्यक्ष पप्पू यादव,मीडिया प्रभारी, देवेंद्र यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।