दो वर्ष बाद मृत स्कुली बच्चे के परिजनों को मिली विधायक की पहल पर सहायता
जगदलपुर — नगर के केवरामुंडा में कक्षा छटवीं में पढ़ने वाली छात्रा खुशी बाघ की पानी में डुबकर मौत दो वर्ष पूर्व 25जुलाई 2017 को रशहो गई थी किंतु प्रशासनिक स्तर पर पहल नहीं हो रही थी। इस मामले का संज्ञान विधायक रेखचंद जैन के सामने आने के बाद तत्काल राहत हेतु खंड़ शिक्षा अधिकारी भारद्धाज को प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। इसी परिपेक्ष्य में आज दो वर्ष बाद विधायक रेखचंद जैन व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने एक लाख रुपये का चेक वितरण किया।
शिक्षिका की असामायिक मौत पर संवेदना
प्रा.शा.हरिजन कॉलोनी की शिक्षिका संगीता बघेल की असामायिक मौत होने की जानकारी विधायक रेखचंद जैन को खंड़ शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई । इस पर विधायक रेखचंद जैन व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिक्षिका श्रीमति बघेल की मौत को शिक्षा जगत् के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते संवेदना व्यक्त की और खंड़ शिक्षा अधिकारी भारद्वाज को अंतिम संस्कार हेतू राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिसके तहत् विधायक रेखचंद जैन व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संकुल समंव्यक शरद श्रीवास्तव को पचास हजार रुपए नगद दिया गया और दुःखी परिजनों को राशि तत्काल पहुंचाने को कहा।