बडे़ मुरमा के किसानों के चेहरे खिले
जगदलपुर — किसानों का भला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार ही कर सकती है इसी का परिणाम है कि भाजपा शासन द्वारा किसानों को जो डिफाल्टरों का तमगा दिया था उसे भ
किसान पुत्र भूपेश बघेल ने हटाया जिससे किसानों के चेहरे खिल रहे है, यह बातें कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने उदगार में बडे मुरमा में ऋण माफी त्यौहार के दौरान कही।
जो वादा किया उसे कांग्रेस ने पूरा किया
वहीं विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को सहकारिता के माध्यम से बैंक ऋण हो या अन्य बैंकों से ऋण हो वह नहीं मिल रहा था । इस तत्कालीन भाजपा सरकार की करनी किसान भोग रहे थे जिससे मुक्ति किसानों को दिलाई। बड़े मुरमा में एआईसीसी सामू कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष नीलू बघेल, सुनील दास, राधा मोहन दास, विनोद सेठिया, लोकेश सेठिया, शंकर नाग, मुन्ना सेठिया, हेमु उपाध्याय, संजु जैन,योगेश पानीग्राही ,फुलसिंह बघेल, धनसिंह नाग व कमल सेठिया सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
972 किसानों को 942 लाख रुपये की कर्जमाफी
बड़े मुरमा के 333 डिफाल्टरों में 377 लाख रुपये का कर्जमाफी के साथ 639 अकालातीत 565 लाख रुपये कुल 972 किसानों के 942 रुपये का कर्जमाफी किया गया।