जनता से जो वादा किया उसे बजट में शामिल कर पूरा किया — मंत्री मोहम्मद अकबर
रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकार के वर्ष 2019-20 का बजट का वन एवं खादय मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वागत करते हुए कहा है कि यह लोक कल्याणकारी और जनोन्मुखी बजट है। उन्होंने कहा कि हमनें जो जनता से वादा किया था, उसके अनुरूप बजट में विभिन्न प्रावधान कर उन्हें पूरा किया है। बजट में किसानों का कर्जा-माफ, पचीस सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, तेन्दुपत्ता संग्राहकों का संग्रहण पारिश्रमिक दर पचीस सौ से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा, प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो चावल, वन्य प्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि 04 लाख रूपए से बढ़ाकर 06 लाख रूपए सहित अन्य जनहितैषी प्रावधान किए गए हैं। श्री अकबर ने कहा है कि इन प्रावधानों से किसान सशक्त होंगे। निर्धन वर्ग के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही राज्य सरकार के प्रति जनता में विश्वनीयता भी बढे़गी।