सरकार का बजट लोक कल्याणकारी — सुशील आनंद
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट की सराहना करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकलुभावन ही नही लोक कल्याणकारी बजट बना कर अपनी सरकार की छत्तीसगढ़ के विकास की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। बजट में 400 यूनिट तक के उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा करके प्रदेश के 70 फीसदी लोगो को बड़ी राहत दी गयी है। इसके साथ ही हर गरीब परिवार को 35 किलो चावल देने का प्रावधान कर भूख और गरीबी के बीच के द्वंद के बीच की सीमा को हटाने का सराहनीय काम किया है। कांग्रेस सरकार के बजट में किसान, युवा, नौकरी पेशा, आदिवासी, व्यापार उद्योग जगत सभी की उन्नति के लिए दूरदर्शी कदम उठाए गए है।