15 अगस्त को श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं शाह

0

श्रीनगर —  जम्मू कश्मीर से धारा 370 को निरस्त कर उसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद अब गृहमंत्री एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर अमित शाह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जा रहे हैं। जहां पर वह लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह की यह पहली यात्रा होगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह का जम्मू कश्मीर जाना तो तय है लेकिन सुरक्षाकारणों से अभी तक तिथि का निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि वह 15 अगस्त के मौके पर कश्मीर पहुंचेंगे।

 

गौरतलब है कि अगर अमित शाह लाल चौक पर तिरंगा फहराते हैं तो यह एक ऐतिहासिक मौका होगा। इससे पहले वर्तमान प्रधानमंत्री जब भारतीय जनता पार्टी के नेता थे तब साल 1992 में मुरलीमनोहर जोशी के साथ मिलकर लालचौक पर तिरंगा फहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed