भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ थाने में एफआईआर , एक्सीडेंट , गाली गलौच और महिला उप निरीक्षक को धमकाने का आरोप….
रायपुर — भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा बाइक को ठोकर मारने, गाली गलौच करने के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज करने को लेकर महिला उप निरीक्षक को धमकाने का आरोप लगा है। जोमैटो के डिलवरी बॉय ने तेलीबांधा थाने में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ चार पहिया वाहन से एक्सीडेंट करने का आरोप लगाते हुए जुर्म दर्ज करवाया है। महिला उप निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है की मेरे फोन पर गौरीशंकर श्रीवास का फोन आया और उसने धमकाते हुए कहा की पत्रकारों तक जोमेटो के डिलीवरी बाय की बात कैसे पहुची ,इस की शिकायत बड़े अधिकारियो से करूँगा ,देखता हु तुम आगे नौकरी कैसे करती हो , भाजपा महिला सम्मान और अधिकार की बात करती है परन्तु उन्ही के पार्टी के प्रवक्ता भाजपा की किरकिरी कराने से नहीं चूकते यदि पुलिस को ही धौस दिखा कर धमकाया चमकाया जाएगा तो फिर पुलिस दवाब में कैसे कार्य करेगी ।
क्या था मामला पूरा मामला …
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को जोमैटो के कर्मचारी सतीश तिवारी अपने मोपेड से उत्सव होटल जा रहा था पीछे से आ रही कार सीजी 04 एचडी 2212 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जोमैटो के डिलवरी बॉय को ठोकर मार दी – जिससे उसे गंभीर चोटें आई और मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई, इस मामले में चालक गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 279, 337 के तहत तेलीबांधा थाने मेंअपराध दर्ज किया गया है | वहीं महिला उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा को धमकाने के आरोप में पुलिस ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ 189 एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
गौरीशंकर श्रीवास कौन है ….
भाजपा में सक्रीय और टी.वी .डिबेट में तीन तलाक और महिलाओ के विभिन्न मुद्दों पर लम्बी लम्बी चर्चा करते अक्सर भाजपा नेता व प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास नज़र आते है,परन्तु नेता जी शायद ये भूल गए की महिलाओ को सम्मान देना भी है । सिर्फ डिबेट में चर्चा के दौरान सहानभूति काफी नहीं होती ,भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे पर हमेशा ही दाग लगते रहते है ,कुछ माह पहले भी पत्रकार के साथ मारपीट की घटना बीजेपी कार्यलय में हुई थी जिस पर पत्रकारों ने अपनी कड़ी आपत्ती दर्ज करवाई अंत में बीजेपी के नेताओ को सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मागनी पड़ी थी ,छत्तीसगढ़ में लोग दबी जुबान में कहते है की पार्टी पर अब किसी का नियंत्रण नहीं रहा ,यदि यही हाल रहा तो निश्चय ही पार्टी से लोग धीरे धीरे किनारा करते नज़र आने लगेंगे ।
सामाजिक संगठन पूछ रही है कब होगी कार्यवाही
इस घटना से जहा एक ओर प्रदेश भर में आलोचना हो रही वही कई सामजिक संगठनों ने भी इस पर अप्पति की है कुछ ने तो ये तक कहा की बीजेपी आखिर इस तरह के लोगो को पार्टी से बाहर का रास्ता क्यू नहीं दिखाती ,क्यू कार्यवाही करने से कतराती है आखिर क्या चल रहा है ,इस तरह तो कोई भी अधिकारी कर्मचारी विशेष कर महिलाये तो स्वतंत्र रूप से काम ही नहीं कर सकती,अब देखना ये है की पार्टी इस पर क्या संज्ञान लेती है ।
सोशल साइट्स पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है
सोशल साईट फेसबुक और व्ह्त्सप्प पर लोग इस घटना को लेकर काफी नाराज है ,सब अपनी अपनी बात और प्रतिक्रिया दे रहे जिसका जो मन में आ रहा लिख रहा ,आखिर इस पर कब लगाम कसेगी बीजेपी ,एक सज्जन ने लिखा है की हम सुरक्षित कैसे रहे 15 अगस्त यानि स्वतंत्र दिवस का पर्व मनाये अभी 24 घंटा भी नहीं बीता और भाजपा प्रवक्ता का खौफ शुरू हो गया आगे एक सज्जन ने लिखा है हमें किसी से खतरा हो न हो इस तरह के प्रवक्ताओ से जरुर रहता है ।
महिला समूह मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
महिला समूह की देवकी साहू और सोनू बंजारे ने कहा की हम मुख्यमंत्री की चौपाल में इस बार जा कर शिकायत सौपेंगे ताकि इस तरह की घटनाओ की पुराव्रती दुबारा न हो और महिला अधिकारी निर्भीक हो कर अपना कार्य कर सके।