अंग्रेजी के महारथी भी नहीं जानते होंगे रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते है, अब जाकर हुआ इसका खुलासा
खबरें जरा हट के …..
आजकल के समय में लोग हर ख़ुशी के मौके पर मिठाई देते और खिलाते भी है। चाहे वो किसी भी प्रकार की ख़ुशी हो लोग अक्सर ख़ुशी के समय मिठाई से मुंह मीठा करवाते है लेकिन इस खुशी के मौके पर अक्सर लोग मिठाइयों के राजा कह जाने वाले रसगुल्ला ज्यादा खाते है। क्योकि रसगुल्ले का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है और इस मिठाई को बनाना ज्यादा मुश्किल नही है और ये मिठाई आराम से आपको मिल भी जाती है।
रसगुल्ला पश्चिम बंगाल की पैदावर है। ये मिठाई आज देश भर में फेमस है! और लोगो को बहुत पसंद आती है। रसगुल्ला इंडियन मिठाइयों का किंग है। लेकिन आपने तो इसका स्वाद लिया होगा आपने कभी सोचा है रसगुल्ले को इंग्लिश (English) में क्या कहते हैं ये बात अभी तक 99% लोगो को नहीं पता है।
लेकिन अब इस का पता चल गया है रसगुल्ले को इंग्लिश में सिरप फील्ड रोल! और यह नाम 99% लोगों को नहीं पता क्योकि लोग आज भी इसे इसके हिंदी वाले नाम से ही सर्च करते है और ज्यादातर लोग इसी नाम से इसे जानते है क्योकि मिठाई की दुकान से लेकर हर जगह इस मिठाई को इसी नाम से बुलाते है।