अजब MP की गजब कहानी: परीक्षा देते छात्र पर आबकारी उप निरीक्षक ने बनाया प्रकरण

0

 

“एमपी अजब है सबसे अलग है” मध्यप्रदेश पर्यटन (टूरिज्म) विकास निगम के विज्ञापन की यह दो पक्तियां ऐसे ही नहीं बनाई गई। देश के हृदय प्रदेश में वास्तव में अजब गजब चीजें होती रहती हैं। ताजा मामला आबकारी विभाग से जुड़ा है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने उस समय एक ऐसे छात्र के खिलाफ अवैध शराब परिवहन का प्रकरण बना दिया जब वह छात्र अपना भविष्य संवारने के लिए कॉलेज में परीक्षा दे रहा था।

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील का है। जहां आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले व्यक्ति के कहने पर रितिक लोधी नाम के प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ ही प्रकरण बना दिया। जो अवैध शराब जब्ती के समय परीक्षा दे रहा था। जिसके प्रमाण के रूप में कार्यालय संकुल प्राचार्य ने लिख कर प्रमाण पत्र दिया है कि  उक्त छात्र उस दिनांक को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हावनी मैं परीक्षा दे रहा था।

आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर ने कोर्ट में पेश कि गई विवेचना में बताया है कि उन्हें अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिली थी। जिसके चलते वह बताए गए स्थान पर पहुँचे जहां पहले से ही प्राण सिंह लोधी नाम का व्यक्ति दो सफेद बोरियों के साथ बैठ था। जांच में उसके पास से 500 शराब के पाव पाए गए जिसमें शराब के 250 प्लेन और 250 मसाला पाव मिले। आबकारी उप निरीक्षक ने अपनी विवेचना में लिखा की अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी प्राण सिंह से जब पूछताछ की गई तो उसने अपने कथन में बताया कि यह माल ग्राम मनगुली निवासी रितिक लोधी पिता अंतर सिंह लोधी का होना बताया। जिसके आधार पर रितिक लोधी के खिलाफ अवैध शराब परिवहन को लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 34(2) के तहत अपराध पी.B क्रमांक 151/19 दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी रितिक लोधी फरार है।

वही सूत्रों की माने तो आरोपी प्राण सिंह लोधी और आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर की साजिश के चलते यह पूरा प्रकरण छात्र ऋतिक के खिलाफ दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि अवैध शराब परिवहन में आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर और आरोपी प्राण सिंह लोधी की मिलीभगत से अवैध परिवहन करते हैं। क्योंकि आबकारी विभाग में आरोपी प्राण सिंह के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है और उसे यह शक था कि छात्र रितिक जो कि उसी के गांव के निवासी है। उसकी मुखबिरी पर एक बार अवैध शराब परिवहन करते हुए उसे पकड़ा गया था। इसलिए प्राण सिंह लोधी ने आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर से मिलकर छात्र रितिक लोधी के खिलाफ यह साजिश रची है। जिसके तहत शराब के अवैध परिवहन को लेकर रितिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया जिससे उसका भविष्य खतरे में हैयह कार्यवाही आबकारी अधिकारियों ने अपनी विवेचना में तलाशी,जब्ती और गिरफ्तारी का दिनांक 25 जून 2019 सुबह 8:15 से 9:50 बजे होना बताया गया है। जबकि उक्त छात्र रितिक उस समय परीक्षा हॉल में गणित का पेपर हल कर रहा था जिसके बारे में संकुल प्रचार ने प्रमाण पत्र दिया है। उक्त छात्र रितिक लोधी इसके बाद भी अपने सभी विषयों के पेपर देता रहा लेकिन आबकारी उप निरीक्षक ने उसे फरार बताया है। इस विषय पर जब आरोपी छात्र रितिक से बात हुई तो उसने बताया कि उसे इस घटना के बारे में दो माह बाद पता चला कि उसके खिलाफ आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन को लेकर प्रकरण दर्ज किया है जिसके बाद मुझे अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है। मैं पढ़ाई कर देश का अच्छा नगरिक बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ। जबकि मेरे खिलाफ द्वेषपूर्ण यह कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर ने कर मेरा भविष्य चौपट कर दिया है। रितिक लोधी ने बताया कि इसकी शिकायत मैंने आबकारी मंत्री और जिला प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *