गणेश विसर्जन झांकी स्वागत मंच का विवाद पंहुचा कलेक्टर के पास…
रायपुर — विगत कई वर्षों से गणपति विसर्जन के दौरान जय स्तंभ चौक पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का स्वागत मंच लगता आया है। लेकिन सत्ता जाने के बाद पहली बार गणपति विसर्जन के दौरान उन्हें झांकियों के स्वागत के लिए मंच की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने हमेशा की तरह जय स्तंभ चौक पर किरण बिल्डिंग के सामने मंच की मांग की थी जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें ना कह दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ समिति के सदस्य आज कलेक्टर से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है ।
राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान जय स्तंभ चौक पर मंच लगाने को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं – जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेसी विधायक विकास उपाध्याय को जय स्तंभ चौक पर किरण होटल के पास मंच लगाने की इजाजत देने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है – भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि पिछले 15 वर्षो से वह उसी स्थान पर गणेश विसर्जन झांकी के दौरान मंच लगाकर झांकियों का स्वागत करते रहे हैं – परंतु जिला प्रशासन द्वारा हमारे आवेदन के बावजूद भी कांग्रेस को उक्त स्थान आवंटित कर दिया गया है जो नियम विरुद्ध है – पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था इतने वर्षों से चल रही है, जिसे इस वर्ष नजरअंदाज क्यों किया गया , इसी से नाराज पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा नेता छगनलाल मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल के साथ कुछ कार्यकर्ता कलेक्टर रायपुर से शिकायत करने पहुंचे – ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया और मांग की कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उनका आवेदन पहले है, इसलिए उस जगह का आवंटन भारतीय जनता पार्टी को किया जाए — अब देखना यह है कि कलेक्टर रायपुर क्या फैसला लेते हैं, कल शनिवार को विसर्जन झांकी के दौरान उक्त स्थल पर किस का पंडाल लगता है , भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस का –