फर्जी एफआईआर …. राज्य सरकार के खिलाफ मानवाधिकार ने लिया संज्ञान , केस किया गया दर्ज
रायपुर — फर्जी एफआईआर के खिलाफ आज राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए केस पंजीबद्ध किया है । गौरतबल है की भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ दो दिन मे तीन एफआईआर दर्ज किया गया था जिसके खिलाफ गौरी शंकर श्रीवास् ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गृहसचिव राज्यपाल को सीडी और सबूत भेजे थे , जिसमे उनको फंसाने की तैयारी की गयी थी ।
वंही इस पूरे मामले मे भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि लगातार सरकार के खिलाफ मै मुखर रहा हू जिस कारण मुझे टारगेट किया जा रहा है राज्य मानवाधिकार आयोग ने मेरी मांग और विषय की गंभीरता को समझते हुए आज केस पंजीबद्ध किया गया है। सत्ता मे बैठकर इस तरह का षडयंत्र रचना और पुलिस का दुरूपयोग करना इस सरकार की आदत बन गयी है लेकिन इन सारे कृत्यो का डटकर सामना करेंगे और आगे भी सरकार के खिलाफ मुखरता से जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा।