इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन( ijf) का नेशनल मीट 16 ,17नवम्बर 2019 का कार्यक्रम अध्यक्ष भवन कोट्टकल केरल दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन हुआ सम्पन्न

0

 

इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन( ijf) का नेशनल मीट  16 ,17नवम्बर  2019 का कार्यक्रम अध्यक्ष भवन कोट्टकल केरल दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन हुआ सम्पन्न

इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन का दो दिवस नेशनल मीट का केरल के कोट्टकल  मैं सम्पन्न

 

कोट्टकल केरल । इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन( ijf) का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजलित कर मुख्य अतिरहि  विधायक श्रीआबिद हुसैन, श्री अनिल परेरा श्रीलंका  इंटरनेशनल जॉर्नलिस्ट यूनियन प्रेसिडेंट  श्री पदमा जी श्रीलंका , ijf के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल थंब, राष्ट्रीय महासचिव   जी सन्ताराम ,शैलेन्द्र झा राष्ट्रीय सयोजक ijf, हर्ष गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ijf,शरनजीत सिंह तेतरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़  ijf, पुरान साहू  ओडिसा, शिवनी मिश्रा वेस्ट बंगाल, वी सतनारायण रेड्डी आंध्रप्रदेश,  वी गोपालं आंध्रप्रदेश, अनीश बी लाल, तेलगांना,मुरली ,हक्कीम,महबूब ,संदीप केरल, आदि गणमान्य   उपस्थित थे,

इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन( ijf )के नेशनल प्रेसिडेंट बिमल थम्ब ने  स्वागत भाषण दिया,पत्रकारों के  विकास  के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार नई नई योजना लागू करे,

नेशनल जनरल सेक्रेटरी जी सन्ताराम ने कहा कि सभी पत्रकार भयो को पूरा सुरक्षा प्रदान करे ,देश और विदेश में पत्रकारों को एकजुट करे,

इंटरनेशनल पत्रकार श्रीलंका से अनिल परेरा ने कहा कि पत्रकारिता की शिक्षा एवं स्कूलों मे पत्रकारिता पर कार्यशाला करे ।

मुख्य अतिरहि  विधायक श्रीआबिद हुसैन ने कहा पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया आज में तेजी सूचना दी रही हैं आज पत्रकार बहुत हाई टेक्नोलॉजी भर पुर है, पूरे देश एवं श्रीलंका सभी पत्रकार भायो अभिनंदन किया ।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ijf हर्ष गुप्ता( जम्मू एंड कश्मीर) ने कहा आज मीडिया पेड न्यूज़ हो गया है, देश मे अब को बेचा जा रहा फेक खबरों को।

छत्तीसगढ़ से शरनजीत सिंह तेतरी ने पत्रकार सुरक्षा कानून की बात रखी ,पूरे भारत मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और राज्यों सरकार एवम  केंद्र सरकार पत्रकार को विभिन्न प्रकार की योजना लागू करे,बीमा योजना, स्वस्थ योजना,पैसन योजना, माकन योजना, कार्यकर्म के अंत में शरनजीत तेतरी सभी अतिथियों का स्वागत साफा पहनाकर किया ।

छत्तीसगढ़ के पत्रकार शरनजीत सिंह तेतरी का सम्मान कोट्टकल केरल के विधायक श्रीआबिद हुसैन के हाथो स्मिति चीन दिया,केरल पत्रकार यूनिट के मुरली एवम पूरी टीम ने शरनजीत तेतरी का सम्मान किया,

कौशल्या भूमि  का पूरे भारत एवं श्रीलंका पत्रकारों द्वारा विमोचन किया 17 नम्बर को  कदालुन्दी बीच केरला किया गया

इण्डियन जॉर्नलिस्ट फेडरेशन (IJF) National Meet
17 नवम्बर रविवार को कौशल्या भूमि का विमोचन किया,शरनजीत सिंह तेतरी छत्तीसगढ़ से,इंटरनेशनल पत्रकार श्रीलंका से अनिल परेरा, ijf के नेशनल प्रेसिडेंट बिमल थम्ब ,नेशनल जनरल सेक्रेटरी जी सन्ताराम,हर्ष गुप्ता जम्मूकश्मीर, पुराण साहू ऑर्डिसा, शिवनी मिश्रा वेस्ट बंगाल, शैलेन्द्र झा झारखंड,संदीप केरला,हक्कीम केरला,महबूब केरला,अनिस बी लाल तेलगांना, वी  सतनारायण रेड्डी आंध्रा प्रदेश,  इन सभी के हाथो से विमोचन किया गया
वीनू गोपालं आंध्रप्रदेश,
विमोचन कार्यकर्म कदालुन्दी बीच केरल में इन सभी भारत एवं श्रीलंका के पत्रकारो के हाथों से किया गया 17नवम्बर रविवार को किया गया

भारत देश के राज्य से सभी पत्रकार भाइयों द्वारा और श्रीलंका से आये पत्रकार अनिल परेरा जी, द्वारा कौशल्या भूमि के प्रकाशन की बहुत बहुत  शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed