अदाणी फाउंडेशन ने तमनार कबड्डी संघ को कबड्डी मैट प्रदान किया

0

 

तमनार क्षेत्र में कबड्डी खेल काफी प्रचलित है इस कबड्डी खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के द्वारा तमनार कबड्डी संघ को कबड्डी मैट उपलब्ध कराने का वादा किया गया था ताकि खिलाड़ियों को चोट ना लगे और ज्यादा बेहतर ढंग से खेल सकें, इसी कड़ी में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर अदाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा यह कबड्डी मैट प्रदान किया गया, इस अवसर पर तमनार कबड्डी संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री नित्यानंद नायक, श्री सोबिन्द पटेल, श्री रतन सिदार आदि उपस्थित थे.

इस कबड्डी मैट का उपयोग क्षेत्र के सभी खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार निशुल्क उपयोग कर सकेंगे. मैट की लागत लगभग 2 लाख रुपये है 35 एमएम की मोटाई तथा 1 वर्ग मीटर साइज की 200 मैट को आपस मे जोड़कर खिलाड़ी आसानी से कबड्डी खेल सकेंगे।

ज्ञात हो, अदाणी फाउन्डेशन पिछले वर्ष से 12 लड़कियों को कबड्डी खेलने हेतु प्रोत्साहित कर रही हैं तथा उन्हें खेल से संबंधित आवश्यक सुविधाएं जैसे शूज,यूनीफार्म, ट्रेक सूट एल्बो गार्ड, नी कैप आदि उपलब्ध कराये हैं, लड़कियां राज्य व जिले स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं व लगातार खिताब जीत रही है वर्तमान में 5 लड़कियों का राज्य स्तर की टीम में चयन हो चुका है. अदाणी फाउंडेशन, खेल को क्षेत्र में लगातार प्रोत्साहित कर रही है ताकि क्षेत्र की खेल प्रतिभा को ऊंचाई प्रदान की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *