शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर बोला हमला
नई दिल्ली — काफी दिनों से बीजेपी और पीएम नरेंद्र से खफा चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले पीएम मोदी पर एक बार और हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा, माननीय आउटगोइंग सरजी अपने भाषणों के बाद अपनी वाहवाही कराने के लिए विभिन्न चैलन और प्रायोजित जनता के पीछे पैसे खर्च करना बंद कर दीजिए।
आपको बातों में हमेशा तथ्यों की कमी रहती है। वहीं एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न ने कहा कि आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बनाने में लगे हैं। मैं आपके द्वारा किए जाने वाले ईवीएम गड़बड़ी और आपके घमंड के बावजूद मैं आपका हितैषी हूं।
अब इस ऐन मौके पर मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा कि आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें। शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम को सलाह देते हुए कहा कि आप फैक न्यूज चैनल पर ना जाएं, आपको वास्तविक पत्रकार वार्ता में हिस्सा लेना चाहिए।
जिन्हें खरीदा नहीं जा सकता है और वह आपसे राष्ट्र की रुचि से जुड़े सही सवाल पूछने की हिम्मत रखते हो। ऐसे प्रेस के पास जाना चाहिए जो चमचे ना हो और जिन्हें चुप नहीं कराया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी पर कई बार निशाना साध चुके हैं, इससे पहले भी उन्होंने मुरली मनोहर जौशी और लालकृष्ण आडवाणी के टिकट काटने पर हमला बोला था।
उन्होंने पार्टी के इस फैसले को ‘अपमानजनक और शर्मनाक’ बताया था। साथ ही कहा था कि ऐसी उम्मीद ‘वन मैन शो और टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन’ से ही की जा सकती है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप पीएम रहे आडवाणी 75 साल से उम्र वाले पार्टी के उन 10 नेताओं में शामिल हैं, जिनका इस बार टिकट काटा गया है।
इस बार आडवाणी की सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को प्रत्याशी बनाया गया है। अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, आडवाणी इस फैसले से नाराज दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया, ‘उन्हें टिकट न मिलना मुद्दा नहीं है, लेकिन जिस तरीके से उनका टिकट काटा गया है, वह अपमानजनक है, किसी भी बड़े नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है।