जिला प्रशासन ने आपातकालीन सहायता, होमआइसोलेशन,एम्बुलेस व्यवस्था के लिए जारी किया टेलीफोन नम्बर।

0

कोविड-19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था

 

 

रायपुर, 15 सितम्बर 2020 — कोविड 19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा होम आइसोलेशन, एम्बुलेंस व्यवस्था और आपातकालीन सहायता के लिए विशेष टेलीफोन नम्बर जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित आपातकालीन सहायता केन्द्र के टेलीफोन नम्बर- 0771-2445785, होम आइसोलेशन सहायता हेतु 75661-00283 और दक्ष कमांड सेन्टर (आपातकालीन सहायता केन्द्र) 0771-4320202 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक श्री ए.ओ.लारी, उप संचालक के मोबाईल नम्बर 94063-46840 और श्री डी.के.सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नम्बर 88397-78979, शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक श्री हरिकृष्ण जोशी, परियोजना अधिकारी के मोबाइल नम्बर 95255-43148 एवं श्री एस. जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी 98261-23957 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed