राहुल के कठपुतली हैं भूपेश , झूठ बोल कर भागना ही भूपेश का चरित्र — कौशिक

0

रायपुर — प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोलमोल बातें करके मुद्दों से भागने के बजाय भाजपा की चुनौती स्वीकार कर चिटफंड मामले में तथ्यों पर चर्चा करने की नसीहत दी है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री चिटफंड कंपनियों में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार या भाजपा नेताओं की भागीदारी के तथ्यपरक प्रमाण प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री महज राजनीतिक चरित्र-हत्या के एजेंडे पर चल रहे हैं और पत्थर उछालकर भाग जाने की राजनीति कर रहे हैं। चिटफंड मामले में उनके पास तथ्य तो हैं नहीं, महज जुमलेबाजी करके वह चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। श्री कौशिक ने हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि भाजपा में कठपुतली संस्कृति नहीं चलती, यह संस्कृति कांग्रेस को ही मुबारक हो जहां एक जमानतशुदा आरोपी नामदार-परिवार एक झूठ को स्थापित करने का बचकाना प्रयास करता है और फिर कांग्रेस के सारे नेता रफूगरी दिखाने में शिद्दत से जुट जाते हैं। एक परिवार की चरणवंदना में ये रफूगर कांग्रेसी तथ्यों से भी मुंह मोड़ लेते हैं और चाटुकारिता की दौड़ में खुद अव्वल रखने की कोशिश करते हैं। प्रदेश के जमानतशुदा सीडी कांड के आरोपी मुख्यमंत्री भी इस दौड़ में इस कदर जुट गए कि मुख्यमंत्री पद की मर्यादा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा तक का ध्यान उन्हें नहीं रह गया। पहले बघेल खुद को तो कठपुतली संस्कृति से उबार लें। एक झूठ को लेकर आज उनके नामदार को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी है, इसलिए मुख्यमंत्री को तथ्यों के साथ किसी मामले में प्रमाण पेश करके बात करनी चाहिए। अगस्ता वेस्टलेंड पनामा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या भूपेश बघेल प्रदेश से माफी मांगने का नैतिक साहस दिखाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *