मुख्यमंत्री से बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने की मुलाकात

0

रायपुर — मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नारायणपुर जिले के बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों से आए पुजारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में मुलाकात की। पुजारियों ने मुख्यमंत्री से दंतेवाड़ा और जगदलपुर के मंदिर के पुजारियों को मिलने वाले मानदेय और पूजा सामग्री के लिए राज्य शासन द्वारा दी जा रही राशि की भांति ही बड़ेडोंगर के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय और राशि देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

श्री बघेल ने मुख्य सचिव को बस्तर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आदिवासियों के पूजा स्थलों के पुजारियों की संख्या के संबंध में जानकारी एक माह में एकत्र करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधिमंडल में बड़ेडोंगर के दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी श्री सोनू राम राना, माता मंदिर के पुजारी श्री भगवान सिंह राना, भंगाराम मंदिर के पुजारी श्री गिरधारी मांझी, बालाजी भगवान मंदिर के पुजारी श्री नारायण वैष्णव, रणबीर बाबा मंदिर के पुजारी श्री ओंकार सिंह राना, नरसिंहनाथ मंदिर के पुजारी श्री पवन सिंह कड़ियाम और श्री दिनेश नेताम, मलियारिन मंदिर के पुजारी श्री अशोक कुमार माली, भीमा मंदिर के पुजारी श्री सोनधर बघेल और महादेव बाबा मंदिर के पुजारी श्री निरंजन दास वैष्णव शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *