चिरायु योजना ने शिवानी को दिलाई हृदय रोग से मुक्ति……. हृदय सर्जरी के लिए सरकार ने 1 लाख 30 हजार का किया मदद

0


रायपुर — रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के ग्राम हथबंध निवासी श्री राजेश निषाद की पुत्री कुमारी शिवानी निषाद का जन्म 8 मार्च 2016 को हुआ था। कुमारी शिवानी को जन्म से ही आये दिन स्वास्थ्य खराब रहता था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री यादव ने चिरायु टीम से मिलकर शिवानी का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कराया। परीक्षण के दौरान शिवानी के असमान्य हृदय ध्वनि की जानकारी हुई। चिरायु टीम द्वारा कुमारी शिवानी को जन्मजात हृदय रोग की संभावना व्यक्त की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री यादव ने परिवार के सदस्यों को शिवानी का जिला चिकित्सालय रायपुर में ईको व अन्य जांच कराने के लिए कहा। शिवानी के पिता श्री राजेश निषाद शिवानी की जांच के लिए जिला चिकित्सालय रायपुर लाया। जहां हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ईको और ई.सी.जी. जांच के लिए डाॅ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय भेजा गया। जहां बच्ची का संपूर्ण जांच की गई। हृदय रोग विशेषज्ञ ने शिवानी की हृदय की सर्जरी के लिए डायग्नोसिस करने का सलाह दिया। शिवानी के दिल में तीन छेद होने की आशंका हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा जाहिर किया गया। संसाधनों व मशीनों के अभाव में सर्जरी करना संभव नही था इस लिए शिवानी को राष्ट्रीय स्तर के बड़े अस्पतालों में ले जाकर सर्जरी करवानें की सलाह दी गई। इसी दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शिवानी के ईलाज की संपूर्ण जानकारी चिरायु टीम के डाॅ. रवि चन्द्राकर को दी। चिरायु टीम के डाॅक्टर ने शिवानी को एन.एच. नारायणा हृदयालय बैंगलोर ले जाकर जांच कराने के लिए आॅनलाईन के माध्यम से संपर्क किया। राज्य सरकार ने शिवानी के ईलाज के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये राज्य नोडल एजेंसी से स्वीकृत कराया और एन.एच. नारायणा हृदयालय बैंगलोर में शिवानी का हृदय का सफल सर्जरी 6 जून 2019 को हुआ है। शिवानी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर इसी सप्ताह रायपुर वापस अपने घर परिवार में आ जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *