मारपीट के जुर्म में AAP विधायक को 6 माह की कैद

0

नई दिल्ली —  दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोम दत्त को 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक व्यक्ति पर हमला करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को छह माह की कैद की सजा सुनाई और कहा कि उन्होंने एक विधायक के तौर पर एक अपराध की गंभीरता के बारे में जानते हुए यह अपराध किया। अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने दत्त पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि दत्त इस घटना से पहले दिल्ली विधानसभा के सदस्य थे और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे।

अदालत ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वह जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने इसकी गंभीरता और नतीजों को जानते हुए इस अपराध को अंजाम दिया।’’ उसने कहा कि यह घटना क्षणिक आवेश में नहीं हुई बल्कि बेस बॉल बैट से पहले से नियोजित हमला था। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दोषी एक विधायक है और इसलिए अपने पद के अनुसार उन्हें कानून का पालन करने वाला नागरिक होना चाहिए था। हम एक समाज के तौर पर ऐसे अपराधों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। शिकायतकर्ता को पैर के अगले भाग की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ जो शरीर का अहम हिस्सा है। इस हमले से उन्हें पहुंचे दर्द और तकलीफ को मैं समझ सकता हूं।’’
बहरहाल, अदालत ने उन्हें पांच अगस्त, 2019 तक 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ अपील करने की इच्छा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *