पालिका अध्यक्ष ने सक्ती से लगे अमलडीहा पंचायत में किया हरेली तिहार पर गोठान का लोकार्पण

0

गोठान निर्माण से गांव में पशुओं को एक जगह व्यवस्थित कर संरक्षित करने में होगा सहयोग– श्यामसुंदर अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती

 

शक्ति — छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में हमारी प्रदेश की किसानी संस्कृति के अनुरूप पशु धन की सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक पहल करते हुए प्रत्येक पंचायतों में गोठान निर्माण का जो बीड़ा उठाया है, वह निश्चित ही हमारे पशुधन को संरक्षित करने की दिशा में सकरात्मक प्रयास है, उक्तआशय की बातें आज 1 अगस्त हो हरेली तिहार पर शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत-अमलडीहा में आयोजित को ग़ोठान लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कही, इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष के साथ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, महबूब खान, जिला पंचायत सदस्य सरवन कुमार सिदार, जनपद सदस्य नारायण सिदार, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर, विकास नायक बंटी, एवं ग्राम अमलड़िहा के सरपंच रामदीन केंवट सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक स्थानों पर बने पंचायतों में ग़ोठान का लोकार्पण किया जा रहा है तथा ग़ोठान के लोकार्पण पश्चात गांव वालों की सामूहिक सहभागिता से पशुओं को व्यवस्थित ढंग से ग़ोठान में रखा जाएगा तथा उन्हें आवश्यकता अनुरूप एवं उनके समस्त चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी तथा इस व्यवस्था में हम सबकी भागीदारी बेहतर ढंग से हो जिससे हमारे पूर्वजों ने जो हमें सीख दी है उसके अनुरूप हम सेवा कार्य कर सकें, ग्राम अमलड़िहा में ग़ोठान के लोकार्पण अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा ग़ोठान निर्माण को ग्रामीण संस्कृति एवं परिवेश को बनाए रखने में एक सकारात्मक पहल बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *