कांग्रेस ने किया रायपुर लोकसभा का घोषणा पत्र “मेरी सोच मेरा संकल्प” जारी
रायपुर — कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा का घोषणा पत्र स्थानीय मुद्दों को लेकर जारी किया है| इस घोषणा पत्र का टैग लाइन “मेरी सोच मेरा संकल्प” दिया गया है| रायपुर लोकसभा के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु को लेकर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मेट्रो को रायपुर में लाने का प्रयास किया जाएगा, नियमतिकरण की प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाएगा। शहरों ग्रामो में मास्टर प्लान को सुनियोजित एंव लागू करना मुख्य उद्देश्य होगा, श्रमिक सुविधायों पर जोर दिया जाएगा। रेल कोच बाशिंग नहीं है उसको रायपुर में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा, शिक्षा और खेलकूद को प्राथमिकता दी जाएगी| आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जाएगा| मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को मुख्य धारा में लायेंगे और महिलाओं को सशक्त बनायेंगे| यातायात के साधन को सुद्रन किया जाएगा व हाउज़िंग बोर्ड मकानों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा| व्यवसाय और कारोबार के मामले में GST की परेशानियों को दूर किया जाएगा| उन्होंने यह भी कहा कि छतीसगढ़ में कांग्रेस का माहौल है, कांग्रेस छतीसगढ़ की 11 सीटें जीत रही है| रायपुर में सबसे बड़ी बढ़त मिलेगी ऐसा हमारा मानना है।