पंडरिया टीआई के ऊपर लगा डंडे से मारपीट का आरोप पीड़ित ने की उच्च अधिकारियों से की शिकायत,कार्यवाही करने की मांग की ।
पंडरिया — पंडरिया निवासी पीड़ित कार्तिक साहू ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आरक्षी केंद्र पंडरिया से शिकायत किया कि पंडरिया थाना प्रभारी के वासनिक और आरक्षक सिविल ड्रेस में आये मैं अपने गन्ना खेत की तरफ से फसल की रखवाली कर अपने घर की ओर आ रहा था उन्होंने ने मेरे से बिना पूछताछ के गन्दी-गन्दी गाली गलौज की और डंडे से मारपीट की उन्होंने ने मेरे साथ इतना मार पीट किया कि मैं दर्द से सिहर उठा और 2 दिन तक घर मे पड़ा रहा । जब मेरा शरीर ठीक हुआ तब मैंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आरक्षी केंद्र पंडरिया से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है ।
पंडरिया टीआई वासनिक ने की मारपीट नही करने की बात
जब पूरे मामले को लेकर हमने पंडरिया थाना प्रभारी कौशल किशोर वासनिक से बात की तब उन्होंने बताया कि ये लोग तीन सवारी होकर बाइक से ठाकुर देव के मंदिर से साइड से आ रहे थे बिना मास्क लगाए हुए जिस पर हमने समझाइस बस दिया है हमने कार्तिक साहू से किसी भी प्रकार से मार पीट नही किया और न ही किसी प्रकार से गाली गलौच किया है और जो फ़ोटो है वो भी सही नही है । कुछ पुराने मामले को लेकर खुन्नस निकाल रहे है पंडरिया पुलिस अभी अच्छा कार्य कर रही है।
किसी भी प्रकार से मारपीट नही किया गया है शाम 7 बजे ये लोग तीन सवारी में घूम रहे थे बिना मास्क लगाए जिस पर उनको समझाया गया है मारपीट नही किये है।
अजयकांत तिवारी आरक्षक पंडरिया थाना
Taja Khabar के लिए वेद साहू की रिपोर्ट