स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास : मंत्री गुरू रूद्रकुमार

0
 
कांकेर-कोण्डागांव-नारायणपुर जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ
 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल
 
टीका लगवाने वाले हितग्राहियों से बातचीत कर बढ़ाया हौसला 
रायपुर, 02 मई 2021 –– लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज अपने प्रभार वाले जिले कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के शुभारंभ में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का यह तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशनकार्डधारियों को लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप टीकाकरण का यह चरण शुरूआती तौर पर अत्यंत गरीब  अंत्योदय राशनकार्ड धारी लोगों के लिए किया जा रहा है। कोरोना की इस लड़ाई के लिए कोरोना जांच, इलाज और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के विस्तार के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। कोरोना की इस जंग में सभी लोग सतर्कता के साथ बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक श्री चन्दन कश्यप, अंतागढ़ विधायक श्री अनुप नाग, केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि वर्चुअल रूप से जुड़े। मंत्री गुरू रूद्रकुमार से कोण्डागांव जिले के प्रेमनगर निवासी 20 वर्षीय श्री खट्टू सिंह ठाकुर और सुश्री राशि नेताम से टीका लगने के उपरांत वर्चुअल चर्चा कर उनके अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सामान्य इंजेक्शन की तरह ही है। इसे लगाने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए अन्य पात्र लोगों को भी प्रोत्साहित तथा जागरूक करें और समाज को स्वस्थ बनाए रखने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने तीनों जिलों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा संबंधी सुविधाओं सहित कोविड सेंटर की संख्या, अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन की सप्लाई, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता और टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कोण्डागांव जिले में 95 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण होने पर श्री मोहन मरकाम और जिले की टीम को बधाई दी। इसी तरह नारायणपुर जिले में वैक्सीनेशन की धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की और टीकाकरण के कार्यों में तेजी लाने के प्रयास करने की बात कही और विस्तृत रिपोर्ट बनाकर तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार को श्री मनोज मंडावी ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के बदलते स्वरूप और बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीनों जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की बात कही और इसके लिए अधिकारियों को प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने वर्चुअल चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण के लिए पंजीयन और टीकाकरण केन्द्रों में पृथक रूप से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह समय हम सबके लिए परीक्षा की कठिन घड़ी है। ऐसे में हमें संगठित होकर कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बताया कि उनके रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में एक हेल्पलाईन नम्बर 0771-2420707 जारी किया गया है। जिसपर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण कार्यालयीन समय में कोरोना संबंधी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर जिले के कलेक्टर, एसपी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed