नन्हे उस्ताद कर रहे हैं कोरोना जागरूक ।
वर्त्तमान में कोरोना वेव २ में सभी को कोरोना से बचाव के लिए स्वस्थ्य रहना, मास्क,सैनटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन करने का सन्देश दे रहे हैं जूनियर उस्ताद ।वैश्विक महामारी कोरोना में नन्हे छात्र ने कला चित्र, स्लोगन, कार्टून, मास्क सेल्फी, हरे भरे पौधों को जीवन में अपनाने की सेल्फी ,योग आदि से जागरूकता फैला रहे हैं । नन्हे उस्ताद मिल कर फैला रहे हैं कोरोना के लिए जागरूकता आर्ट और कैरीकेचर यानी कार्टून सीरीज द्वारा ।
इस सीरीज में सम्मलित होंगी बच्चों द्वारा बनायीं गयी कोरोना जागरूकता के लिए स्लोगन, या चित्रकला द्वारा जागरूकता के सन्देश और कार्टून सीरीज द्वारा सही और गलत के निर्देश ।
प्रतिभागी छात्रों में शामिल रहे पसिफ़िक वर्ल्ड स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा के छात्र देवरत सेठ और वासुदेव सेठ,सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदिरापुरम की छात्राएं रिया खंडेलवाल,देविका कत्याल एवं संवी बरनवाल, खेतान पब्लिक स्कूल नॉएडा की छात्रा निशि जैन, अर्वाचीन इंटरनेशनल की छात्रा चरन कौर,द मिललेनियम स्कूल नॉएडा की छात्रा प्रीतिका भट, रेयान इंटरनेशनल नॉएडा एक्सटेंशन की छात्रा तेजील कौर बेदी सहित स्वराज इंडिया पब्लिक के छात्र गुनगुन गुनानी एवं श्लोक गुनानी ।विभिन्न रचनात्मक तरीकों से सभी नन्हे उस्ताद दे रहे हैं कोरोना बचाव की सीख ।