दिल्ली कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, शीला और मनोज के बीच होगा मुकाबला
दिल्ली — म आदमी पार्टी से गठबंधन की लंबी बहस के बाद जब कोई रास्ता न निकला तो आखिरकार सोमवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में नामांकन का आखिरी दिन है उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस की यह लिस्ट आई है। इसमें भी दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने अब तक अपने तीन उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।हालांकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाला मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई है जो बेहद दिलचस्प होगी। इससे पहले इसे आप के दिलीप पांडेय बनाम मनोज तिवारी देखा जा रहा था जिसमें मनोज तिवारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। हालांकि अब तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षि के इस सीट से उतरने पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी के 4 उम्मीदवार घोषित
भाजपा दिल्ली की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। चारों सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार देर शाम पार्टी की चयन समिति ने नाम जारी किए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के बाकी तीन सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगी। मैं इस सीट से पहले भी लड़ चुकी हूं, मैं यहां के लोगों को जानती हूं और लोग मुझे जानते हैं। हमने मेट्रो की शुरुआत भी यहीं से की थी। यहां हमारी इज्जत लोगों का काम करने से बनी है।