टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
लंडन — वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद खास है. दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मैच है, जिसमें उसे अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिल पायी है. उसे टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है. वहीं भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. इसलिए भारतीय टीम आज के मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी.
विश्व कप में भारत पर अफ्रीका का पलड़ा भारी
वर्ष -कौन जीता
1992 -दक्षिण अफ्रीका
1999 -दक्षिण अफ्रीका
2011 -दक्षिण अफ्रीका
2015 -भारत
टीमें —
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटोन डिकॉक, हाशिम अमला, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फेलुक्वायो, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी.