नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, सीज हुए स्विस बैंक के चार खाते
भगोड़े नीरव मोदी और उसकी बहन पूरवी मोदी के चार स्विस बैंक खाते जब्त कर लिए गए हैं। स्विस अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर इन खातों को जब्त कर लिया है। मोदी सरकार लगातार उसपर शिकंजा कस रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन के इन खातों में करीब 283.16 करोड़ रुपये जमा थे। आपको बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।
आज ही भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की वीडियो लिंक के जरिये जेल से लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में नियमित हिरासत पर सुनवाई के लिये पेशी की जानी है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।