जावेद मियांदाद का भड़काऊ बयान, कहा- बल्ले से छक्के मार सकता हूं, तलवार से इंसान
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के बाद संयुक्त राष्ट्र से लेकर अमेरिका तक का दरवाजा खटखटा चुके पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है। ऐसे में उनके राजनेता तो भारत सरकार का विरोध तो कर रहे हैं लेकिन उनके क्रिकेटर्स भी खेल से जुड़े बुरे हालातों से ध्यान हटाकर कश्मीर को लेकर बाैखलाए हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद लगातार भड़काऊ भाषण दे रहे है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह तलवार से इंसान को काटने की बात कह रहे हैं।
कही इंसान मारने की बात
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से कश्मीर पर दिए गए युद्ध की धमकी के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। वायरल वीडियो मे वह कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने का दावा कर रहे हैं। विडियो में मियांदाद पाकिस्तानी वनडे टीम की जर्सी पहने हुए हैं और विवादित बयान देते दिखाई दे रहे हैं। मियांदाद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार भी है। बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है। जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इस तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता।
‘कश्मीर को कोई भी पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकता
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मियांदाद ने कहा है कि कश्मीर को कोई भी पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकता और कश्मीरियों को उनके अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह घाटी में भारतीय उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जो मेरे साथ चलना (एलओसी तक) चाहता है, चले। कश्मीरियों का संघर्ष खत्म नहीं होगा। दुनिया में नए मुल्क बनते रहेंगे. यह एक सिस्टम है। जिस तरह पाकिस्तान को बनने से कोई नहीं रोक सका, इसी तरह कश्मीर को आजाद होने से कोई नहीं रोक सकेगा।’
दे चुके हैं परमाणु बम की धमकी
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब मियांदाद ने कोई विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी मियांदाद ने खून बहाने की बात कही थी और कश्मीरियों से हथियार उठाने को कहा था। इससे जावेद मियांदाद ने कहा था, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।’