निर्भया हत्याकांड के आरोपियों को 22 जनवरी को फाँसी
बहुचर्चित निर्भया हत्याकांड में आखिर फैसला आ ही गया। निर्भया की माता की अर्जी पर हो रही सुनवाई पर पटियाला कोर्ट ने फैसला सुना दिया और सभी आरोपियों खिलाफ वारंट जारी कर दिया। फैसला सुनाए जाने के दौरान सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। निर्भया प्रकरण की सुनवाई काफी समय से चल रही थी और आज वह अपने अंजाम पर पहुंची। 16 दिसंबर 2012 में हुए इस गैंग रेप केस में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी आरोपियों ने। इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना गया था। और उसके बाद आरोपियों को मौत की सजा सुना दी गई थी। इस प्रकरण में एक आरोपी को नाबालिग होने के कारण 3 साल बाल सुधार गृह में बिताने के बाद रिहा कर दिया गया था। उसके बाद जूविनाइल जस्टिस में अमेंडमेंट बिल लाया गया 2015 में। इस प्रकरण ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था ट्रायल के दौरान एक आरोपी की मौत भी हो गई थी। 7 चले इस प्रकरण में अब फैसला आ रहा है।